अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डॉ० त्रिमोहन 'तरल' की रचनाएँ-

गीतों में-
अश्क से भीगी निगाहें
इधर-उधर की
ओ नदी
क्यों अभी तक
मधुर मास के प्रथम पुष्प की

संगदिल शहर में
सब कहते हैं

 

इधर उधर की

इधर-उधर की सुनी सुनाई
कहते रहते चाँद-गगन की
आज कहो कवि अंतर्मन की

छल-फरेब पर, राग-द्वेष पर
काफ़ी कलम चला ली तुमने
नफ़रत पर लिखकर लोगों से
दूरी बहुत बढ़ा ली तुमने
इस मकाम पर आकर अब तो
बात करो कुछ अपनेपन की

रूप-रंग में कलम डुबोकर
बहुत लिखा तुमने यौवन पर
चलने को भी तके सहारा
बूढे, थके-थकाए तन पर
बदलो विषय काव्य-रचना का
कथा कहो तुतले बचपन की

खुली लटों का सघन अँधेरा
उसने तेरा तन-मन घेरा
कभी अधखुले वक्षस्थल की
बाहों में हो गया सवेरा
पहली बार उठाया था जब
उस क्षण की उस अवगुंठन की

आँख-आँख में, नज़र-नज़र में
सब कुछ पाया, सब कुछ खोया
दो नयनों की गहराई में
ख़ुद को पूरी तरह डुबोया
जिसने नींद रात की छीनी
कहो मित्र, कुछ उस चितवन की

बहुत उड़ लिए दिव्य गगन में
सूक्ष्म व्योम के सूनेपन में
ऊँची बातें बहुत हो गयीं
बहुत उड़ लिए ऊँचेपन में
नीचे उतरो कहो आज कुछ
इस धरती की इस जीवन की

बाहर काफ़ी हरियाली है
आकर्षक डाली-डाली है
मन को मोह रही कोयलिया
गा-गाकर जो मतवाली है
लेकिन जिसमें खेले-खाए
बात अलग है उस आँगन की

१० मई २०१०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter