शांति सुमन
जन्म : १५
सितंबर १९४२, कासिमपुर, सहर्षा, बिहार में।
प्रकाशित कृतियाँ :
कविता संग्रह : 'ओ प्रतीक्षित', 'परछाई टूटती, सुलगते पसीने,
पसीने के रिश्ते, मौसम हुआ कबीर, समय चेतावनी नहीं देता, तप
रहे कचनार, भीतर–भीतर आग, मेघ इंद्रनील (मैथिली गीत संग्रह)।
शोध प्रबंध :
'मध्यवर्गीय चेतना और हिंदी का आधुनिक काव्य'।
उपन्यास : जल झुका हिरन।
पुरस्कार-सम्मान: साहित्य सेवा सम्मान, कवि रत्न सम्मान,
महादेवी वर्मा सम्मान।
संप्रति : अध्यापन।
|
|
अनुभूति में
शांति सुमन की रचनाएँ—
गीतों में—
एक प्यार सबकुछ
किसी ने देखा नहीं है
खुशी सुनहरे कल की
थोड़ी सी हंसी
धूप तितलियों वाले दिन
पानी बसंत पतझर
सच कहा तुमने
|