अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में रामदरश मिश्र की रचनाएँ— 

मुक्तक में-
बुढ़ापा- ग्यारह मुक्तक
कुछ मुक्तक

गीतों में-
उम्र की दूर दिशा से
कवि
कैसे लिखता है
कोई नहीं, कोई नहीं
चार बज गए

 

  बुढ़ापा- ग्यारह मुक्तक

छलकतीं छवियाँ, छलकता मन का पैमाना नहीं,
यों गुजर जाते सगे जैसे कि पहचाना नहीं ।
करता रहता है वो तनहाई से अपनी गुफ्तगू
कैद है खुद में, कहीं आना नहीं, जाना नहीं ।।


हाय कैसे थे सुहाने, याद वे आते हैं दिन,
मारता जब आज ठोकर बहुत गुहराते हैं दिन ।
लोग जाते हैं चले उसको अकेला छोडकर,
चुपके चुपके आ कहीं से बैठ बतियाते हैं दिन ।।


लाल पैदा हुआ आखिर आँख का तारा हुआ,
हँस उठा घर बेटियों के जन्म का मारा हुआ ।
ख्वाब कितने थे बुढापे के सहारे के, मगर,
हो गया बेटा विदेशी, बाप बनजारा हुआ ।।


ऊबड़ खाबड़ सड़क और उसमें भर कीच रहा था,
पैडिल पर थे पाँव फिसलते मुट्ठी भींच रहा था।
नन्हे पोतों की रोटी का ख्वाब भरा था मन में,
झुकी कमर थी, बुझी आँख थी, रिक्शा खींच रहा था ।।

 ५
दिन उगा, घर के लिए वह बोझ सा लगने लगा,
ताश के पत्तों का सुख फिर पार्क में जगने लगा ।
शाम तक जाने न कितने दर्द मिल हँसते रहे,
फिर अँधेरा उन्हें अपने रंग में रँगने लगा ।।

 ६
रात घिर आई जगत की आपसी पहचान में,
मैं रहा तनहा टहलता पास के उद्यान में ।
रहा जो दिन भर दबा झूठी हँसी में ताश की,
दर्द वह अब सिसकियाँ भरने लगा सुनसान में ।।

 ७
चलते चलते ठहर गया मैं लगा कि कोई बोल रहा है,
मैंने देखा एक फूल है जो रह रह मुँह खोल रहा है ।
‘सुनो’ कहा उसने वसंत है फूला हूँ लेकिन जो दिन भर
पतझर झरता रहा दर्द वह मेरे भीतर डोल रहा है ।।

 ८
बूढा मैं भी हुआ मगर उसकी अनुभूति नहीं होती है,
शिथिल हुआ तन लेकिन मन में दीप्त सर्जना का मोती है ।
कथा अभी भी जुड जाती है आसपास के कोलाहल से,
कविता अब भी दुनिया के संग हँसती है गाती रोती है ।।

 ९
कुर्सी पर थे मदमाते लोगों पर आग बरसते थे,
जब कुर्सी से मुक्त हुए लोगों के लिए तरसते थे ।
सोचा शेष यात्र में कविता के संग हो लूँ, लेकिन
अब कविता उन पर हँसती, तब वे कविता पर हँसते थे ।।

 १०
अपने घर लौटे तो वे घर में पराये हो गये,
सहचरी थी साथ, इक दूजे के साये हो गये ।
चली वह भी गई इक दिन, वे अकेले थे खडे,
लोग घर के छोड उनको दायें बायें हो गये ।।

११
विषय पंथ पर बहुत चल चुका अब तो उसे ठहर जाने दो,
पतझर के पत्तों सा उसके अरमानों को झर जाने दो ।
खेला कूदा, नाचा गाया, जीता हारा, लिया दिया,
बहुत थक गया है परदेशी अब तो उसको घर जाने दो ।।

८ अक्तूबर २०११

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter