अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में प्रमोद कुमार सुमन की रचनाएँ-

गीतों में-
अर्थ-श्रम
दुर्दशा
पड़ोसी
प्रेरणा
धूप की स्वर्णिम किरण

दुर्दशा

मैं बादल का नन्हा टुकड़ा
सारी धरती प्यासी-प्यासी
कैसे प्यास बुझा पाऊँगा।

बचपन गया जवानी आई
लगी ऊँघने अब तरुणाई
वृद्धावस्था के आँगन में
खड़ी मौत की है परछाई

अपनी धरती की मिट्टी का
कैसे कर्ज़ चुका पाऊँगा।

शीश माँगते उत्तर वाले
दक्षिण पैरों के मतवाले
दोनों हाथों का बँटवारा
करते पूरब-पश्चिम वाले

मानचित्र के काट-छाँट का
कैसे दर्द भुला पाऊँगा।

सोने की चिड़िया रोती है
कटे पंख का गम ढोती है
मानसरोवर सूख रहा है
कामधेनु भूखी सोती है

जन-गण-मन का विश्वमंच पर
कैसे गान सुना पाऊँगा।

घर गिरवी बिक गई खाट है
उजड़ा छप्पर नहीं टाट है
स्वप्न देख रोटी का जिनकी
आज हुई निद्रा उचाट है

आश्वासन की थपकी देकर
कैसे उन्हें सुला पाऊँगा।

नित्य हरण होती है सीता
राम पराजित रावण जीता
कृष्ण-कन्हैया के चरणों में
आँसू बहा रही है गीता

भारत माता की चुनरी का
कैसे दाग छुड़ा पाऊँगा।

१ जून २०१६

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter