अस्थायी
विवशता
हाशिए का चिह्न बनना
बहुत अस्थायी विवशता है
संकुचित-सा
एक चहबच्चा बने रहना
सिर्फ़ सड़ना
नहीं बहना
यह स्वभाव नहीं
जो रुकें चट्टान से
हम वे बहाव नहीं
रक्त में उद्दाम सिंधु-नद उमगता है
बेलपट-सा
चिता पर चुपचाप दहना
मृत्यु का सब त्रास सहना
यह स्वभाव नहीं
जो निपट ठंडे रहें
हम वे अलाव नहीं
हृदय में ज्वालामुखी रहता धधकता है
१ अगस्त २०२२
|