अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में िज्ञासा सिंह की रचनाएँ-

गीतों में-
आँधियों की बस्तियों में
और बसंती ऋतु
भ्रम का झूला
समय से अनुबंध
हार में जीत
 

 

समय से अनुबंध

समय से अनुबंध मेरा हो गया है
युगों का संबंध मेरा हो गया है

है किया वादा न आगे वो बढ़ेगा
ठहरकर वो हाथ मेरा पकड़ लेगा
समझ लेगा कदम की आहट
सुनिश्चित मार्ग पर संग ही चलेगा
छोड़ना धारा में बीती बात है
खा रहा सौगंध मेरा हो गया है

मैं समय से स्वयं तो प्रतिघात लूँ
सूर्य जैसे नित्य नव सौगात लूँ
वो रुकेगा वो चलेगा साथ ग़र तो
नेह दूँ और स्नेह का अनुपात लूँ
फ़लसफ़ा दोनों तरफ़ का कारगर
बन रहा तटबंध मेरा खो गया है

हों बराबर भाव के बीजों का रोपण
खाद भी दोनों तराजू से हो अर्पण
स्वेद की बूँदों का है स्वागत सदा
शीश पर अपने बिठाता है समर्पण
त्याग और श्रम से उगाया सघन उपवन
उड़ रहा मकरंद मेरा हो गया है

१ सितंबर २०२३

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter