अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में भोलानाथ की रचनाएँ-

गीतों में-
उड़ रही है गंध
उन्माद
भैया जी
भेड़ियों के पहरों में
समय कहाँ मुझको

 

समय कहाँ मुझको

सुनो सुनो भैया जी
समय कहाँ मुझको कुछ और कहूँ किसको
कोयल की रागिनी कानों में घोल रही मिश्री और क्या सुनूँ !
बाग़ और बगीचों में ठौर की अमुआँ के बौर की
मचली है गंध बाँसुरी बजाऊँ या
साँसो की सरगम में
रंग सा भिनूँ !

दिल में तरंगित हैं प्रणय गीत
फूट रहे आँखों में अँखुए अनार के
पुलकित है अंग अंग लौटा है फिर मौसम
बिम्ब वही लेकर बहार के
गा गा के फाग
खुशियाँ मनाऊँ
या कलियों की खुशुबू हो जाऊँ
चौकड़ियाँ भर भर के
बिरह बौर भीतर ही भीतर रुई सा धुनूँ !

उड़ती पतरोई सा मैं भी उड़ूँ
मन की कहूँ या उठते हाथों को देखूँ
या उनकी उँगलियों की उठती आवाजों में
खुद को मछली सा सेंकूँ
मंद मंद बहती
बयार में
बँसवट की छेड़ी सितार में
अनचीन्हीं छवियों की आँख में
रंगों के ख्वाब मैं आँख से बुनूँ !

रक्त की शिराओं में रह रह के
पनप रही कंठों में कजरी की प्यास
टेसुओं की रस भीनी टहनी खोज रहा
अंतर का बौराया अमलतास
अमरईया के नये
नये बिरवों की
नयी नयी शाखाओं के सिरवों की
कोंपल से खेलते चुनगुन
चिरैया के जत्थे मैं कैसे गिनूँ !

१५ अप्रैल २०१३

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter