अटल बिहारी वाजपेयी
जन्म : २५ दिसम्बर
१९२६ ग्वालियर, मध्य प्रदेश, भारत में।
शिक्षा : स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र डी ए वी कालेज कानपुर
से।
कार्यक्षेत्र :
अटल बिहारी वाजपेयी साहित्य सृजन एवं संपादन के
साथ साथ प्रखर वक्ता वाणी के जादूगर तथा समाज सेवक और समाज
सुधारक हैं। वे १९५७ से लगातार सांसद हैं (१९८४ से १९८६तक छोड़
कर) और १९७७ में संयुक्त राष्ट्र संघ में विदेश मन्त्री के
रूप में हिन्दी में वक्तव्य दे कर राष्ट्र और मातृ भाषा के
गौरव को बढाने वाले प्रथम भारतीय हैं। वे भारतीय गणराज्य के
प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं।
प्रकाशित कृतियाँ-
मृत्यु या हत्या, अमर बलिदान ह्यलोक सभा मे अटल जी वक्तव्यों
का संग्रहहृ, कैदी कविराय की कुन्डलिया संसद में तीन दशक
अमर आग है, कुछ लेख कुछ भाषण, सेक्युलर वाद, राजनीति की रपटीली
राहें, बिन्दु बिन्दु विचार इत्यादि।
|
|
अनुभूति में
अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएँ-
गीतों में-
क्या खोया क्या पाया
कदम मिला कर चलना होगा
दूध में दरार पड़ गई
दो अनुभूतियाँ
मनाली मत जइयो
मौत से ठन गयी
संकलन में-
गाँव में अलाव –
ना मैं चुप हूँ न गाता हूँ
मेरा भारत–
पन्द्रह अगस्त की पुकार
नया साल– एक बरस बीत गया
ज्योतिपर्व–
आओ फिर से दिया जलाएँ
|