अनुभूति में
डॉ. योगेन्द्रनाथ
शर्मा अरुण की रचनाएँ-
गीतों में-
चलो प्रीत के दीप जलाएँ
जीवन तो फूल सरीखा है
नाता ये कैसा है
मैं ऋणी हूँ प्रिय तुम्हारा
हर दिल में स्थान मिलेगा
दोहों में-
जीवन के अनुभव
संकलन में-
दीप धरो-
चलो प्रीत के दीप जलाएँ |
|
जीवन के अनुभव
लाल रंग उस लाल का, सबसे चटख
कमाल।
रंग जा लाल के रंग में, हो जा तू भी लाल।।
मिला जो कल मैं आपसे, ऐसा हुआ कमाल।
खाली हाथों था गया, लौटा माला - माल।।
दर्शन में उलझा रहा, दर्शन से था दूर।
उलझन उसको सौंप दी,देखा जब वह नूर।।
जीवन भर चलता रहा,जाने किस-किस राह।
सही राह तब ही मिली, जागी उसकी चाह।।
ये कमाल कैसा किया, छू कर मेरा हाथ।
सब को छोड़ पकड़ लिया, मैंने तेरा हाथ।।
मालिक तेरा कमाल है, चुनता फ़क़त फकीर।
माला- माल मुझको किया, दे मीरा - सी पीर।।
भूल गया था मैं तुझे, पर तेरा अहसान।
याद दिलाई आपनी, देकर इक मुस्कान।।
फूल-फूल में रम रहा, बस तेरा ही नूर।
जिनकी आँखें बंद हैं, सब हैं तुझसे दूर।।
मैं ही बैठा दूर था, लिए अहम् की प्यास।
छुवन नेह की जब मिली,आया तेरे पास।।
बुद्धि ने भरमा दिया, ख़त्म हुए अहसास।
जब दिल की धड़कन मिली,पाया तुमको पास।।
२३ अप्रैल २०१२ |