डॉ. योगेन्द्रनाथ
शर्मा अरुण
जन्म- ७ जनवरी १९४१ को कनखल, जिला
हरिद्वार, उत्तराखंड में।
शिक्षा- हिंदी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं पीएच.डी.।
कार्यक्षेत्र- अध्यापन एवं लेखन। लगभग सभी प्रमुख साहित्यिक
पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। अनेक विषयों पर अनेक
पुस्तकें प्रकाशित। अनेक साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थाओं के
सदस्य एवं पदाधिकारी।
संप्रति- पीलीभीत के स्नातकोत्तर कालेज से प्रधानाचार्य के पद
से सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतंत्र लेखन।
ईमेल-
ynsarun@hotmail.com
|
|
अनुभूति में
डॉ. योगेन्द्रनाथ
शर्मा अरुण की रचनाएँ-
गीतों में-
चलो प्रीत के दीप जलाएँ
जीवन तो फूल सरीखा है
नाता ये कैसा है
मैं ऋणी हूँ प्रिय तुम्हारा
हर दिल में स्थान मिलेगा
दोहों में-
जीवन के अनुभव
संकलन में-
दीप धरो-
चलो प्रीत के दीप जलाएँ |