अनुभूति में
मंजु मिश्रा की रचनाएँ-
नई क्षणिकाओं में-
चलो बैठो और सुनो
क्षणिकाओं में-
हताशा और निराशा
संकलन में-
दीप धरो-
आठ क्षणिकाएँ
होली है-
फागुन
आया
होली है-
रंग
बरसे (हाइकु)
|
|
हताशा और निराशा
१
हताशाएँ और निराशाएँ
तो फिर भी,
झेल लेता है आदमी
जब भी हारता है, तो बस
अपनी अपेक्षाओं से ।
२
मन के भीतर, मन के बाहर
कितने जाले, कौन निकाले
फिर फिर आयें फिर फिर जाएँ
वही अँधेरे वही उजाले।
३
किरकिरी की आड़ लेकर
दुःख के पहाड़ गलाना
और फिर आँचल की कोर से
आँखे पोंछ मुस्करा देना
कोई नया रिवाज़ तो नहीं है ।
४
आशा जीवन को
गति देती है, तो
निराशा दम तोड़ देती है ।
५
रिश्तों को लेन-देन की
बद-नज़र से दूर रख
ये जगह पा जाये तो
रिश्ते तोड़ देती है।
६
ज़िन्दगी यदि ठहर जाये
तो अनूदित मृत्यु है
और जीने के लिए
अविरल भटकना चाहता हूँ
७
साँस साँस बन गयी लुटेरी
हरजाई हर भाव है
मन का मन के आँगन से
मीलों तक अलगाव है।
७ मार्च २०११ |