अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में उदय खनाल 'उमेश'
की रचनाएँ —

गीतों में
जीवन उपवन में
मैं प्रतिबिम्ब उसी का रे

छंदमुक्त में-
विडम्बना

सितारों से
 

 

विडम्बना

आदमी आदमी से डरता है
जबकि कहता है आदमी ही आदमी से –
'न डर तू किसी की कुटिल भंगिमा से'
यह कैसी विडम्बना है!
यह कैसा आश्चर्य है!
करनी जो कबकी कहीं काफूर हो गयी
रह गयी है सुखी चिल्लाहट
सूखी चिकनाहट
इस आबाद बे–आबाद दुनिया की लम्बी पेटी में।
खड़ी हैं लाश, लाश ही लाश
यह देखो,
इस प्राणवान धरती की गोद में
पुरवैया की शीतलता की ओर पीठ किये हुए
अनजाने से,
शिथिल गर्दन की निर्बल मुद्रा में
बलहीन तेजहीन–सा बन
निश्चिन्त है
चिर स्पन्दित प्राण . . .।
क्यो . . .?
कौन है वो
कि
जिसने पिला दिया है
हलाहल जिंदा रखने वाला,
होश आने के पूर्व ही
परिपक्व होने से पहले ही?
अरे! ओ!! साक्षी!!
अब भी तेरा मौन
क्यों नहीं गरजता?
कहीं तू भी
उसी हलाहल को कंठ के नीचे उतारकर
क्षीर के समंदर में,
शेष के विष की थैली के अंदर
बेहोश–बंद तो नहीं हो गया है,
कालिया के शीश–मण्डल पर
ताण्डव का घूँघरू बाँध–बाँध कर
थिरकने वाले . . .! 

दिसंबर २००२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter