अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में सुमन केशरी की रचनाएँ-

छंदमुक्त में-
औरत
बा
बा और बापू
महारण्य में सीता
लोहे के पुतले

 

औरत

घड़ी की सूई-सी होती है औरत
पीछे नहीं बल्कि कुछ आगे ही दौड़ती हुई
मस्तिष्क का अलार्म
घड़ी से मिनटों पहले ही बज जाता
जाने किस मेक की बनी होती है औरत

कितनी भी अकड़ी हो देह
छह बजते न बजते तन जाती है सीधी
सवा नौ बजे तक घर बाहर को संतुलित करती
टिक टिक चलती चली जाती है
पौने तीन बजे तक

जैसे सुबह छह से नौ बजे तक का समय भागता है
फर्र..फर्र..
सर्र...सर्र..
और अंतस बहिर्मुखी होता जाता है पल पल
उसी तरह अपराह्न तीन से छह बजे तक
पक्षी सा मन पेड़ की छाँव ढूंढने को व्याकुल
तने तने फुदकता रहता है

आधी धरती को नापती-फलाँगती
औरत छह बजे फिर खड़ी होती है
वहीं जहाँ वह सुबह खड़ी थी

दस दस पर बाँहे फैलाए अपने सौंदर्य को
निहारती औरत एक सपना बुनती है अपने इर्द-गिर्द
और बारह बजते न बजते
अपने को सपनों सहित एक थैली में भर कर
खूँटी पर टँग जाती है औरत
सुबह पुनः जन्म लेने को....

(याज्ञवल्क्य से बहस से)
२१ मई २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter