शील भूषण
जन्म- २९
अप्रैल १९५० को फरीदपुर, करनाल, हरियाणा में।
शिक्षा- एम.ए.(हिंदी ),पी .एच. डी ,बी .एड, प्रभाकर।
पुरस्कार व सम्मान-
राष्ट्रीय पुरस्कार से अलंकृत, हरियाणा सरकार द्वारा सम्मानित,
हिंदी के प्रचार एवम प्रसार में विशेष योगदान के लिए
सहस्राब्दि विश्व हिंदी सम्मलेन द्वारा सम्मानित। आर्ट्स,
फिल्म और टेलीविजन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए
सम्मानित।
सम्प्रति-
प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय संगठन से सेवानिवृत्त होकर
स्वतंत्र लेखन
ईमेल- im.sheel@gmail.com
|
|
अनुभूति में
शील भूषण
की रचनाएँ-
छंदमुक्त
में-
अपना अपना सा
अब और नहीं
तड़पन
मेरा अपना सत्य
शून्य-सा जीवन |