मेरा कनकौआ
1
सोचा था
बचाएगा मेरी फ़सल
रातदिन
जंगली व पालतू जानवरों से
मेरा कनकौआ
बडा विश्वास था मुझे उस पर
निश्चिंत होकर सोना चाहता था मैं
उस पर भरोसा करके
फ़सल की तबाही देख
जब एक दिन पूछा मैंने उससे
पहले तो उसने अपनी अभिज्ञता बताई
फिर मुस्कुराया
और अपनी चिंता जताई
रात-दिन खड़ा होने के लिए
क्या मिलता है उसे
सो कालांतर में
हाथ मिला लिए उसने
फ़सल के दुश्मनों से
उन दुश्मनों से
जिनसे फ़सल की रक्षा का भार
उसके कंधों पर था
मैं रुआँसा हो गया
इसलिए नहीं कि मेरी फ़सल तबाह हो गई थी
इसलिए कि फ़सल के ठीकठाक घर आ जाने पर
मैं कनकौआ को भी घर ले आना चाहता था
ससम्मान उसे अपने घर की अटारी/मुंडेर पर
स्थापित कर देना चाहता था
पर अब?
2
मुझसे पूछे बिना ही एक दिन
मेरे कनकौए ने
अपने बेटे को भी
खेत में बुला लिया
मुझे लगा
अब फ़सल की रक्षा
और भी अच्छी तरह से होगी
नई पीढ़ी का भी योगदान होगा
फ़सल के दुश्मनों से
फ़सल की रक्षा तो उसने कर ही ली
एक दिन
मुझे भी खेत पर से भगा दिया
16 मार्च 2007
|