अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में प्रताप नारायण सिंह  की रचनाएँ-

लंबी रचना-
रौद्र रूद्र

छंद मुक्त में-
अभिशप्त
एक पल में स्वप्न
कब तक फिरोगे भटकते
जीवन की किताब
तुम्हारी प्रतीक्षा में
बस इतना ही करना
बदलाव
 

  तुम्हारी प्रतीक्षा में

तुम्हारी प्रतीक्षा में,
रोज़ अपने घर को बुहारता हूँ,
सजाता हूँ पल्लव और पुष्पों से,
रास्ते में पड़े काँटों को चुनता हूँ,
पिरोता हूँ बहुरंगी फूलों को माला में,
वीणा के तारों को कसता हूँ,
सजाता हूँ अपने गीतों के बोलों को,
बार-बार देहरी तक देख आता हूँ,
पर तुम नही आते।

सूरज चढ़ जाता है आसमान में ऊपर,
पुष्प कुम्हलाने लगते हैं,
रास्ते में सूखे पत्ते और काटें भरने लगते हैं,
वीणा के तार ढीले पड़ने लगते हैं,
पर तुम नहीं आते।

सूरज छिपने लगता है दूर पहाड़ियों के पीछे,
रास्ते पर धूल का गुबार उठने लगता है,
फूल मुरझा जाते हैं,
वीणा के तार शिथिल हो जाते हैं,
मेरी आँखें डबडबा जाती हैं,
पर तुम नही आते।

रात की स्याही से मेरा आँगन भर जाता है,
आसमान में तारे टिमटिमाते हैं,
दूर कहीं पद-चाप सुनता हूँ-
सोचता हूँ तुम राह में हो-
और फिर तैयारी करने लगता हूँ,
नए दिन के प्रतीक्षा की।

२ फरवरी २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter