अनुभूति में
मेहरवान राठौर की रचनाएँ-
छंदमुक्त में-
खंडहर
प्यार करने के लिए
बाज़ार और तुम
मन करता है
|
|
प्यार करने के लिए
प्यार करने के लिए
शायद अब ज़रूरी है
पाँच सितारा होटल में जाना था
मल्टीप्लेक्स में
अश्लील-सी फ़िल्म देखना
कहते हैं
इसके बिना, आपका प्यार
नहीं है अंदरूनी
इस तथाकथिक आधुनिक दौर में
प्यार के हित के लिए
ज़रूरी हैं
बाज़ार के हित
अन्यथा
इस बाजारू दौर में
तु्म्हारे बाज़ारू प्यार और
भावनाओं को
फेंक दिया जाएगा
कचरे के डिब्बे में
उत्पाद के रैपर की तरह।
१ जून २००९ |