चंद्र मोहन
१९९७ में कर्बी आंगलोंग (असम)
में जन्मे चंद्र मोहन असम में किसान हैं। उनकी कविताएँ हंस,
बहुमत, आजकल, पाखी और वागर्थ जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में
प्रकाशित हो चुकी हैं। संप्रति वे गाँव खेरोनी काछारी असम में
खेती बाड़ी करते हैं, पढ़ने में रुचि रखते हैं और कविताएँ
लिखते हैं।
ईमेल-
chandramohan909065@gmail.com
|
|
अनुभूति में
चंद्र मोहन
की रचनाएँ-
छंदमुक्त में-
अंतहीन तारों के बने फंदे
खेतों की रात
जमीन पर जमीन की कविता
यह जाने का समय है
सूरज तुम्हारा जीना देख रहा है
|