अनुभूति में
उर्मिला माधव
की रचनाएँ-
अंजुमन में-
अपनी ख़ुद्दारी के दम पर
जब याद तुम्हारी आती है
डूबते सूरज
लफ़्ज़ लिखे और टाँग दिए
हे सदाशिव |
|
डूबते सूरज
डूबते सूरज की समझे नातवानी तो मैं
जानूँ।
और अपनी छोड़ दे ये हुक्मरानी तो मैं जानूँ।
बादशाहत के नशे में चल रहा है झूम कर तू
बिन नशे के जी ज़रा ये ज़िंदगानी तो मैं जानूँ।
हो गए गद्दीनशीं तो मार दी दुनिया को ठोकर
सरहदों पर झोंक दे अपनी जवानी तो मैं जानूँ।
ग़ैर मुल्कों में उड़ी हैं धज्जियाँ अपने वतन की
चिंदियों पर लिख कोई अच्छी कहानी तो मैं जानूँ।
ख़्वाब देना आसमाँ के, कौनसी खूबी है इसमें
दे ज़रा अपने वतन को कुछ निशानी तो मैं जानूँ
१५ सितंबर २०१५
|