अनुभूति में
उर्मिला माधव
की रचनाएँ-
अंजुमन में-
अपनी ख़ुद्दारी के दम पर
जब याद तुम्हारी आती है
डूबते सूरज
लफ़्ज़ लिखे और टाँग दिए
हे सदाशिव |
|
अपना खुद्दारी के
दम पर
अपनी ख़ुद्दारी के दम पर जी रहे
हैं।
इस लिए हम ज़हर लाखों पी रहे हैं।
बारहा होते मुख़ातिब ज़ख्म अक्सर
हम मुसलसल साथ इसके ही रहे हैं।
ये अनादारी है आदत के मुताबिक
हम न ज़ाती रंग में तरही रहे हैं।
आपसी रिश्ते निभाने के चलन में
यों समझ लो एकदम सतही रहे हैं।
जब जहाँ धोखा धड़ी का दौर आया
इक निशाने इसके बस हम ही रहे हैं।
१५ सितंबर २०१५
|