अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में ठाकुरदास सिद्ध की रचनाएँ-

नयी रचनों में-
कहीं वो गजल तो नहीं
पा गया बंदूक
हर मरहले का
हर सितम पर मौन रहते

अंजुमन में-
ढह रहे हैं घर हमारे
बात ठहरे तो
मुस्कुराकर ले गया
स्वारथ के दलदल में

 

स्वारथ के दलदल में

स्वारथ के दलदल में चहुँदिश, मेरे-मेरे की ही रट है।
लेश मात्र भी प्रीत नहीं है, मन के घट में कड़वाहट है।

भूखे-नंगे श्वान सरीखे, मरते हैं तो मर जाने दो।
वाहन धन वालों का लेकिन, दौड़ लगा लेता सरपट है।

मानवता से नाता तोड़ा, हम हिन्दू-मुस्लिम बन बैठे।
गाँव-गाँव में, गली-गली में, मंदिर-मस्जिद की खटपट है।

हँसते महल, झोपड़े जलते, आहत होती है मानवता।
रक्त-पिपासु बनी दानवता, पीती खून गटागट घट है।

जो श्रम करते, भूखे मरते, मिलता नहीं निवाला सूखा।
भोग रहा वह वैभव सारे, रहा जन्म से जो लंपट है।

क़दम-क़दम बारूद बिछी है, हाथ-हाथ में है चिंगारी।
तुझ पर है, या मुझ पर है, या देश समूचे पर संकट है।

जब-जब भी पर्दा उठता है, देश समूचा भय से कंपित।
कहे 'सिद्ध' यह कैसा नाटक, नंगा नाच दिखाता नट है।

१ अप्रैल २०१६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter