अनुभूति में
राम
बाबू रस्तोगी
की रचनाएँ-
अंजुमन में-
कभी जंगल कभी दरिया
जैसा मौसम वैसे मंजर
बहुत से मसअले
समंदर पर बरसता है |
|
जैसा मौसम वैसे मंजर
जैसा मौसम वैसे मंजर होते हैं
सुख-दुख तो सब मन के अंदर होते हैं।
उनकी पूजा में व्यवधान नहीं पड़ता
हर लिहाज से संत समंदर होते हैं।
आँखों में आँसू की जितनी परतें हैं
रंज़-ओ-अलग के उतने ही घर होते हैं।
पेड़-हवा-पानी-खुशबू-किरने-चंदन
इस धरती के कितने जेवर होते हैं।
जीते जी चलती है रूतबे-पैसे की
मरने पर सब एक बराबर होते हैं।
४ मार्च २०१३ |