राकेश मधुर
जन्म- १० मई
१९८३ को बहु, जिला-झज्जर हरियाणा में।
कार्यक्षेत्र-
निजी व्यवसाय एवं लेखन
प्रकाशित कृतियाँ-
एक कविता संग्रह "चाँद को सब पता है" २०१४ में हरियाणा साहित्य
अकादमी के सौजन्य से प्रकाशित। इसके अतिरिक्त पत्र-पत्रिकाओं
में रचनाओं का निरंतर प्रकाशित। मंचों व दूरदर्शन से
काव्य-पाठ।
पुरस्कार व सम्मान-
कविता संग्रह "चाँद को सब पता है" के लिए 2012 का "देवराज
वर्मा उत्कृष्ट साहित्य सृजन सम्मान"।
प्रभात प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा "माँ" कविता को
पुरस्कार।
ईमेल-
madhurrakeshsoni@gmail.com |
|
अनुभूति में
राकेश मधुर की रचनाएँ-
नयी रचनाओं में-
कहाँ ठहरा हुआ
गौर दिल पे
ठीक कोई अनुमान नहीं
न ताकत से न रुतबे से
सबके दिल में
अंजुमन में-
कड़ी धूप में भी
कश्ती में पानी
जैसा तु समझे
वो कहाँ खुद भी देख पाता है
|