राजीव राय
जन्मः
७ जनवरी १९५६
शिक्षाः
स्नातक (लखनऊ विश्वविद्यालय)
संप्रतिः सहायक लेखाधिकारी, मंडी परिषद, उ.प्र. लखनऊ
प्रकाशित पुस्तकें
'सफल कैसे हों' (उ,प्र, हिंदी संस्थान द्वारा पुरस्कृत),
'जज्बात' (ग़ज़ल संग्रह)। 'तूने अब तक समय गँवाया' टी सिरीज
ऑडियो कैसेट, आकाशवाणी लखनऊ पर काव्य पाठ। विभिन्न
पत्र-पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन।
सम्मानः
'मदनमोहन मालवीय पुरस्कार' द्वारा उ.प्र. हिंदी संस्थान 'फैलो ऑफ
सी,एम,एस. अवार्ड' द्वारा सिटी मांटेसरी स्कूल, लखनऊ।
ईमेलः
jabiralijava@gmail.com
|
|
अनुभूति में
राजीव राय
की रचनाएँ—
नई रचनाएँ-
ज़िंदगी आँच से
जिसने थामीं थीं
पूरी हो आखिर कैसे
ये जहाँ
हम उदास रहते हैं
अंजुमन में—
चाहा था जिसे हमने
पूछूँ मैं भला कैसे
बरसों निभाया
शाम से उदासी
हज़ारों नेकिया |