अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में राज सक्सेना की रचनाएँ—

अंजुमन में—
एक डर अन्जान सा
नहीं करता जो दुश्मन भी
बाबू जी
हे प्रियतम तुमने वसंत में

हैरान कर देंगे

 

नहीं करता जो दुश्मन भी

नहीं करता जो दुश्मन भी, वही सब यार करता है
झुका कर शोख नज़्ररों को, जिगर पर वार करता है

मुझे मालूम है ये सब, मगर ये बात है दिल की,
अजब शै है ये मेरा दिल, उसी से प्यार करता है

हमेशा की तरह वादा, न आएगा वो शब भर फिर,
जगा कर रात भर हमको, हमें बेदार करता है

खता हम से हुई कैसी, लगा बैठे हैं दिल उससे,
जो इज़हार-ए-मुहब्बत से, सदा इन्कार करता है

मैं जब-जब फूल चुनता हूँ, चढ़ाने के लिये उसपर,
चुभोने को वो काँटों की, फसल तैय्यार करता है

ये कैसा प्यार है हर दम, मचलता है सताने को,
फसाने को मुहब्बत के, सदा मिस्मार करता है

अकीदा किस कदर मुझको, मुहब्बत पर मेरे दिल की,
जो इतनी ठोकरें खाकर, यकीं हर बार करता है

मुझे मालूम है यह भी, करूँ क्या"राज"इस दिल का,
जो महरूम-ए-वफा उससे, वफा दरकार करता है

२७ जनवरी २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter