अनुभूति में
हाशिम रजा जलालपुरी
की रचनाएँ- अंजुमन में-
गमे विसाल रगों में
जिंदगी कहती है
तलाश करता हूँ
तेरे ख्याल तेरी आरजू
नहीं आता
|
|
तलाश करता हूँ
कोई दरख़्त घनेरा तलाश करता हूँ
सुलगती धूप में साया तलाश करता हूँ
जो दिल के साथ मेरी रूह को भी महका दे
कोई गुलाब सा चेहरा तलाश करता हूँ
जहाँ पे सर ही नहीं दिल भी सब के झुक जाएँ
मोहब्बतों का वो काबा तलाश करता हूँ
मैं अपनी पलकों पे शमये वफ़ा जलाये हुए
मरीज़े ग़म हूँ मसीहा तलाश करता हूँ
जो मुझ पे रखता है इलज़ाम बेवफाई का
उसी से दर्द का रिश्ता तलाश करता हूँ
'रज़ा' मैं डूब के इल्मो-हुनर के दरिया में
मैं कोहेनूर का हीरा तलाश करता हूँ
१ जून
२०१६ |