गुलाब जैन
जन्म- २८ फरवरी १९५३ को हरियाणा के
हिसार शहर में
शिक्षा- स्नातक, विधि स्नातक, पी.जी.डी.एम.एम. तथा 'डिप्लोमा
इन एजुकेशन-इंटरनेशनल स्कूल्ज'।
कार्यक्षेत्र- लगभग १७ वर्ष कॉर्पोरेट जगत में प्रबंधक का और
२२ वर्ष स्कूल और कॉलेज में अध्यापन, कविता, गीत और ग़ज़ल लेखन
तथा और हिंदी में अनुवाद करने में रत। इसके अतिरिक्त आल इंडिया
रेडियो द्वारा मान्य लोक-गायक (हरियाणवी और राजस्थानी भाषाएं)
और सूफी गायन के अनेकों कार्यक्रमों में भागीदारी।
प्रकाशित कृतियाँ-
हरियाणवी भाषा के स्व-रचित लोक गीतों के दो कैसेटस, लगभग १०
साल तक हिंदी पत्रिका 'वनिता' के लिए 'ज्योतिष-स्तम्भ' का
लेखन, वर्ष २०१० से ज्योतिष और वास्तु विज्ञान पर ब्लॉगिंग।
इसके अतिरिक्त अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित।
ब्लॉग-
www.stargurugulab.blogspot.com
संप्रति- 'सृष्टि इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट, डिज़ाइन और टेकनोलोजी',
बैंगलोर में हिंदी प्राध्यापक।
ईमेल-
jain.gulab@gmail.com
|
|
अनुभूति में
गुलाब जैन की
रचनाएँ -
अंजुमन में-
इससे पहले
चाहतें थी कभी
मंजिल मिल भी गयी
यहाँ आस्तीनों में
|