प्रत्येक सोमवार को प्रकाशित
 
पत्र व्यवहार का पता

अभिव्यक्ति  

११. ५. २००९

अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्रामगौरवग्रंथ दोहे पुराने अंकसंकलनहाइकु
अभिव्यक्ति हास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतरनवगीत की पाठशाला

वो आँगन का गुलमोहर

 

1
याद है मुझे भरी धूप में सुरज की प्रचंड किरणें
जब बाधित कर देती थीं सबको घरों के अंदर
मैं सब बच्चों के साथ बड़ों की आँख बचा
दिन भर खेला करती थी चौबारे पर
गर्म हवा के थपेड़े और धूल के गुबार
न डिगा पाते थे हमारे चंचल मन।

और याद है मुझे वो आँगन का गुलमोहर
अपनी शीतल बाँहें फैलाए अनुराग बरसाते हुए
सघन टहनियों में हमारे ऊपर की गर्मी समेटते हुए
हम बच्चों की अठखेलिओं पर मन्द मन्द मुस्काता था
और किसी बड़े बूढ़े कि मानिन्द अपनी छाँव फैलाता था
और हम दौड़ कर उससे गले लग जाते थे।

लाल लाल फूलों से लदा मुझे याद है वो आँगन का गुलमोहर
गर्म हवाओं को सहता फिर भी लहरा कर झूमता
और हम अल्हड़ उसकी ठंडक में गर्मी से बेखबर
किलकारियाँ भर खेलते कूदते थे निडर
और वह खड़ा हर्ष से हमें मानो निहारते हुए
पुलकित हो फूलों की वर्षा करता था निर्झर।

मगर न आज वो आँगन है ना ही वो आँगन का गुलमोहर
बस रह गईं हैं स्मृतियाँ उस ठंडी छाँव की
और चौबारे पर बिखरे लाल फूलों की
या फिर जैसे घर के किसी बुजुर्ग की
और सजल आँखें और रुँधा गला लिए
आज भी याद आता है मुझे
वो आँगन का गुलमोहर...

-- अरविंद चौहान

इस सप्ताह

गीतों में-

अंजुमन में-

छंदमुक्त में-

नई हवा में-

पुनर्पाठ में-

पिछले सप्ताह
४ मई २००९ के अंक में

गीतों में-
आनंद शर्मा

दोहों में-
महेन्द्रप्रताप पांडेय 'नंद'

पुनर्पाठ में-
हरिवंशराय बच्चन

अंजुमन में-
गुलज़ार

दिशांतर में-
तेजेन्द्र शर्मा

अन्य पुराने अंक
1

अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्रामगौरवग्रंथ दोहे पुराने अंकसंकलनहाइकु
अभिव्यक्ति हास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है।

अपने विचार — पढ़ें लिखें

 

Google

Search WWW  Search anubhuti-hindi.org
प्रकाशन : प्रवीण सक्सेना -|- परियोजना निदेशन : अश्विन गांधी
संपादन¸ कलाशिल्प एवं परिवर्धन : पूर्णिमा वर्मन
-|- सहयोग : दीपिका जोशी
 
३०,००० से अधिक कविताओं का संकलन
   
१९८३ ६४ २ ३ ४ ५ ६ ७ ८ ९ ०