अभिव्यक्ति
कृपया केवल नए पते पर पत्र व्यवहार करें

 

१.  १.  २००७

नव वर्ष अभिनंदन
इस अंक के साथ अनुभूति सातवें वर्ष में प्रवेश कर रही है। टीम अनुभूति की ओर से पाठकों का अभिनंदन व नव वर्ष की मंगल कामनाएँ

 आए नूतन वर्ष

सब कुछ हो आनंदमय, नव जीवन, नव हर्ष।
शांति, सौख्य, उल्लास, ले आए नूतन वर्ष।।

पल-पल पुलकित प्राण हों, सांस-सांस आनंद।
कष्ट, क्लेश, कुत्सा कटें, जीवन हो सानंद।।

हम अतीत के बाज के, कांटे भीषण पंख।
जलें दीवाली के दिये, गूँजे मंगल शंख।।

काटें हिंसा का गला, कुत्सा रहे न अल्प।
नये वर्ष के वक्ष पर, लिखें यहीं संकल्प।।

शब्दों के घर पर चलें, अर्थों के व्यापार।
आएँ चलकर कर्म खुद, अब वाणी के द्वार।।

दानवता-दशशीश का, होगा निश्चित नाश।
मानवता को राम से, मिले यही विश्वास।।

नव साधन, नव चेतना, नव उर, नव उल्लास।
दिवा रैन नव, वर्ष नव, नव जीवन-विन्यास।।

हर घर नंदनवन बने, हर उर प्रभु का गेह।
हर हिंसा अब प्रेम को, सौंपे अपनी देह।।

स्वस्तिवचन नव वर्ष का, बने आरती मंत्र।
मिले विषम इस विश्व को, समतामूलक तंत्र।।

हर घर में हँसता मिले, शिशु का उजला हास्य।
विस्मित बंदूकें करें, सिर्फ़ गंध का लास्य।।

रिश्तों की मरुभूमि ले, उर्वरता - विन्यास।
प्रीतिलता उपजे, उगे, कल्पवृक्ष - विश्वास।।

-डा. राम सनेही लाल शर्मा 'यायावर'

 

जनमदिन मुबारक

बीत गये छे बरस
आया सातवाँ साल
देश से परदेश से
गीत ग़ज़ल गूंजते रहे
कारवां बढता रहा
ओ अनुभूति जनमदिन मुबारक तुझे , , ,

हर दिल की आवाज़
खुशी की लहर हो तुम
प्यार की निशानी
दोस्ती का पैगाम देती
ओ अनुभूति जनमदिन मुबारक तुझे , , ,

अनगिनत तारे आसमान में
हो अनगिनत जनमदिन तेरे
ओ अनुभूति जनमदिन मुबारक तुझे , , ,

-अश्विन गांधी

*
इस सप्ताह

संकलन में-
ढेर सी नई कविताओं के साथ संकलन
नव वर्ष अभिनंदन

गीतों में-
कृष्णानंद कृष्ण, नीरजा द्विवेदी, कुमार रवींद्र, भावना कुंअर, योगेंद्र प्रसाद मिश्र, डा प्रदीप गुप्त, डा. आशा गुप्ता, रजनी भार्गव, गिरिराज जोशी "कविराज"

अंजुमन में-
शास्त्री नित्यगोपाल कटारे, और सिद्धेश्वर सिंह

किशोर कोना में-
मीनू तोमर, मोनिका कलोसिया, अंकिता भदौरिया

छंदमुक्त में-
विपिन, अमन गर्ग, मधुलता अरोरापूनम मिश्रा, बिंदु भट, डा प्रदीप गुप्त, प्रो देवेंद्र मिश्र, महेश चंद्र द्विवेदी
हास्य व्यंग्य में-
अभिनव शुक्ला

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक माह की १–9 –१6 तथा २४ तारीख को परिवर्धित होती है।

अपने विचार — पढ़ें    लिखें

Google

 
Search WWW  Search anubhuti-hindi.org

प्रकाशन : प्रवीण सक्सेना -|- परियोजना निदेशन : अश्विन गांधी
संपादन¸ कलाशिल्प एवं परिवर्धन : पूर्णिमा वर्मन
-|- सहयोग : दीपिका जोशी