अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में चंद्रसेन विराट की रचनाएँ-

अंजुमन में-
अब हथेली
अक्षरों की अर्चना

गजल हो गई
छंद की अवधारणा
मुक्तिकाएँ लिखें

दोहों में-
चाँदी का जूता
तुमको क्या देखा

मुक्तक में-
नाश को एक कहर

संकलन में-
मेरा भारत- ये देश हमारा
         वंदन मेरे देश

  नाश को एक कहर (मुक्तक)

नाश को एक कहर काफी है
नाव को एक लहर काफी है
प्राण हरने के लिए प्याले में
एक ही बूँद ज़हर काफी है

कौन कहता है कि आसान रहा
मैं परेशान, हलाकान रहा
युद्ध अपना तो यहाँ जीवन से
खूब घनघोर घमासान रहा

हम विधाता थे, विधायक रहे
श्रेष्ठ थे, अब किसी लायक न रहे
आज भी हैं तो मगर नाटक में
हम विदूषक ही हैं, नायक न रहे

भूमि पैरों से सरक जाएगी
बूँद आँसू की ढरक जाएगी
मन का विश्वास अगर डोल गया
दिल की दीवार दरक जाएगी

रूप रेशम सा था, ऊनी निकला
ज़र्फ रखता था, जुनूनी निकला
सत्य अपराध कथा है जिसमें
जो था नायक वही खूनी निकला

जब भी होगा वो अचानक होगा
अपने वैचित्र्य का मानक होगा
जिसका आरंभ भयावह त्रासद
अंत भी उसका भयानक होगा

देह में प्राण की महत्ता है
सृष्टि में स्थान की महत्ता है
अंक वे ही हैं एक से नौ तक
शून्य के मान की महत्ता है

वह स्वयं में बुरी नहीं होती
दिव्यता आसुरी नहीं होती
होगा वादक ही बेसुरा कोई
बाँसुरी बेसुरी नहीं होती

दृष्टि की, ध्यान की ज़रूरत है
खोज, संधान की ज़रूरत है
एक से बढ़ के एक है प्रतिभा
सिर्फ़ पहचान की ज़रूरत है

मन से जीते जी न आशा जाए
सावधानी से तलाशा जाए
खूब चमकेंगे ये अनगढ़ हीरे
इनको थोड़ा-सा तराशा जाए

कौन कहता है? भली होती है
हर बुराई में ढली होती है
एक जीवन को नरक से जोड़े
वारुणी ही वो गली होती है

मिलते जुलते हैं, आते जाते हैं
ऊपरी दोस्ती निभाते हैं
हाथ तो खूब मिलाते हैं मगर
दिल से दिल नहीं मिलाते हैं

१२ जनवरी २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter