अनुभूति में
शकुंतला बहादुर
की रचनाएँ-
दिशांतर में-
अपने बन जाते हैं
आकांक्षा
मुक्ति
सागर तीरे
छंदमुक्त में-
उधेड़बुन
कैलीफोर्निया में हिमपात
दूरियाँ
समय
|
|
अपने बन जाते हैं
भारत से दूर
अपनों से दूर
सुदूर विदेश में-
दूर के संबंध फिर से जुड़ जाते हैं।
दूरियों को दूर कर,
सब निकट आ जाते हैं,
अपने बन जाते हैं।
अनजाने में ही, अनजाने भी,
अपने बन जाते हैं।
अपरिचित भी तो,
परिचित ही नहीं, आत्मीय हो जाते हैं।
और.....
मन की उदासी में -
हर्ष भर जाते हैं ।।
१ सितंबर २०२२
|