अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में आशीष मिश्रा की रचनाएँ

दिशांतर में-
धीरे-धीरे जब आँगन में
पुरानी है मूरत
बना प्रवासी एक देश मे
ब्रिटेन का पतझर
ये देश ये शहर
 

 

ब्रिटेन का पतझर

मानो धरती हरी नहीं
सोने की लगती एक परात
पत्ते मटक-मटक बिखरे
जैसे जाती कोई बरात

उड़ते पत्ते, झड़ते पत्ते
गिरते पत्ते, पड़ते पत्ते
कहीं हवा में तैर रहे
कहीं फिजा में सैर करें

हर कोनों पर इनकी मेड़
रंग-बिरंग पातों का ढेर
कहीं सजी है एक कतार
रंगोली नीचे ऊपर पेड़

हैं लाल गुलाबी पीले पत्ते
गले पड़े कहीं हरे हैं पत्ते
अपने ब्रिटेन के पतझड़ में
हैं गिरे पड़े पर सजे हैं पत्ते

इस मौसम की अलग बयार
पतझड़ में सावन बौछार
नीचे वाला पत्ता कहता
तू भीगा मैं सूखा यार

कुछ पर अब भी फूल खिले
कुछ के पत्ते धूल मिले
पत्ते जीवन समझाते
सुख-दुःख दोनों बतलाते

मजबूत पेड़ के साथी
लटके थे मोटी टहनी
आज जमीं पर हैं बिखरे
बह जाएँगे थेम्स नदी

१ दिसंबर २०२२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter