अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में ज्योत्स्ना मिलन की रचनाएँ

कविताओं में
अवाक
औरत
करवट
कल
चार छोटी कविताएँ- भीतर तक, पीछे, होने का शब्द, सह्याद्रि के पहाड़ों में
तितली का मन
दरवाज़ा
पीठ
रात
लगातार
 



 

 

भीतर तक

अपने ही अँधकार को उलीचते उलाचते
त्रस्त और थकी हुई आत्मा उग आती है
शरीर की सतह पर घास की तरह
चूसती है उजाले को अपनी नोक से
और जगमगा जाती है
भीतर तक।

 

पीछे

बाहर निकल आई थी वह
अपने से
पीछे छूट गया था
उसके आकार का अंधेरा।

 

होने का शब्द

नदी अगर थी, तो कहाँ थी? कब थी?
पेड़ों को कैंया लिए भागती नदी
मन ही मन आवाज़ दी नदी को
कि होगी तो बोलेगी
हथेली से मूँद दिया आसपास के सारे शब्दों को
कि निःशब्दता में सुनाई दे
नदी के होने का शब्द।

 

सह्याद्री के पहाड़ों में

उससे एकदम उलट दिशा में भागते
सह्याद्री के पहाड़ों में
सुबह सुबह धरती के उड़ने की आशंका
टोंच से उड़ी फुलचुक्की की देह में
धरती का लाघव
पृथ्वी पर पड़ती अपनी ही छाया में
धरती के लौट आने का भाव

१४ जनवरी २००८

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter