अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में नीरज त्रिपाठी की 
रचनाएँ—

हास्य व्यंग्य में-
थकान
आविष्कार
परीक्षा भवन
यमदूत
शनिवार

 

यमदूत

कल रात को अचानक
दो चेहरे दिखे भयानक
मैने पूछा क्या आप भूत हैं
जवाब मिला हम यमदूत हैं
एक पहने था जीन्स एक पहने था जाँघिया
काले काले मोटे मोटे वो लगते थे माफिया
पहले तो मैं सकपकाया
फिर अपना साहस जुटाया
मैंने पूछा आपको मुझसे क्या है काम पड़ा
वो बोले चलो बेटा भर गया है तुम्हारे पाप का घड़ा
मैंने थोड़ा मक्खन लगाया
पास पड़ी चेकबुक को उठाया
पूछा कितने का चेक काट दूँ
क्या सारी रकम आप दोनों में बाँट दूँ
वो बोले मिस्टर हम यमदूत हैं नेता नहीं
यमलोक में कोई किसी से घूस लेता नहीं
मैं बोला ये यमलोक नहीं मेरी धरती माई है
और ये पैसा घूस नहीं आपके बच्चों की मिठाई है
ये सुनते ही उनका पारा चढ़ गया
मेरा तो सारा सिस्टम बिगड़ गया
उन्होंने फेंक दिया मेरे गले में एक फन्दा
तब मैंने चेक किया कि मैं मर गया हूँ या हूँ जिन्दा
मैंने अपने आपको मरा पाया
घड़ी के अलार्म ने तब मुझे जगाया
ये तो था एक सपना तो मैं बच गया
उठकर नहाने गया तो मैं सिहर गया
मैं अपनी जाँघिया को 
यमदूत की जाँघिया समझकर डर गया।

९ सितंबर २००६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter