अलका मिश्रा
कशिश
जन्म- २७
जुलाई १९७० को कानपुर में।
शिक्षा- एम.ए. एम.फिल. (मनोविज्ञान)
कार्यक्षेत्र-
विशेष शिक्षिका/ काउंसलर और सचिव (ख्वाहिश फाउंडेशन) विकलांगता
के क्षेत्र में पिछले बीस वर्षों से कार्यरत तथा वर्तमान में
अपनी संस्था ख्वाहिश फाउंडेशन के द्वारा विकलांगता पर जागरूकता
कार्यक्रमों का विभिन्न शिक्षण संस्थानों में संचालन। विभिन्न
विधाओं में काव्य सृजन तथा लेखन कार्य। कई काव्य मंचों पर
काव्य पाठ एवं लेख कई समाचार पत्रों में प्रकाशित।
ईमेल-
alkaarjit@yahoo.co.in |
|
अनुभूति में
अलका मिश्रा की रचनाएँ
अंजुमन में-
अब किसी से मुझे क्या
इक तिश्नगी से
क़फ़स में मुझको रखकर
याद आती है तेरी
सज़ा मुझको वही
मुक्तक में-
चाँद यों झाँकता है |