श्याम
नारायण मिश्र
गाँव कुटला, कटनी, मध्य प्रदेश,
भारत में जन्मे श्यामनारायण मिश्र ख्यातिलब्ध नवगीतकार हैं।
उनके नवगीतों में प्रकृति का अद्भुत् चित्रण और मनोभावों का
सूक्ष्म विश्लेषण है। कथ्य, बिम्ब योजना, छान्दसिकता,
शिल्प-सौष्ठव, चित्रात्मकता की दृष्टि से उनके नवगीत नये
पुराने रचनाकारों के समांतर अपनी मौलिक पहचान रखते हैं। उनका
एक नवगीत संग्रह प्रणयगंधी याद में प्रकाशित हुआ है।
२ जनवरी २००८ को उनका निधन हो गया।
|
|
अनुभूति में श्याम
नारायण मिश्र की
रचनाएँ -
गीतों में-
गीत कालातीत पर्वत के
प्रणयगंधी याद में
बाँस का जंगल जला
शांति के शतदल
समय के देवता
|