राम सेंगर
जन्म : २ जनवरी १९४५ नगला
आल, जिला- हाथरस (उ.प्र.) के एक किसान परिवार में जन्मे सेंगर
जी आजीविका के लिए कटनी (म.प्र.) में आ बसे।
प्रकाशित कृतियाँ :
नवगीत संग्रह-'शेष रहने के लिए', 'जिरह फिर
कभी होगी', 'ऊँट चल रहा है' और 'एक गैल अपनी भी'।
इसके अतिरिक्त देश के प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में
लगभग तीन सौ गीत प्रकाशित, नवगीत दशक-२ एवं नवगीत अर्द्धशती
सहित महत्त्वपूर्ण नवगीत संकलनों में रचनाएँ संकलित। |
|
अनुभूति में राम सेंगर
की रचनाएँ-
गीतों में-
एक गैल अपनी भी
किसको मगर यकीन
धज
बीजगुण
पानी है भोपाल में
रहते तो मर जाते
|