अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में मधुसूदन साहा की रचनाएँ-

गीतों में-
आ गया दरपन लिए
किसे पुकारें
चुभते हैं पिन
छंदों की अंजलि
दीवारें
पसरा शैवाल
शहरी सौगात

 

 

  शहरी सौगात

बाहर नहीं निकलना बेटा
घर से रात-बिरात।

सुना, शहर में दंगे होते
करते सब तकरार,
रोज़ सबरे आकर सबसे
कह जाता अख़बार,
सोच-समझकर चलना बेटा
मत करना उत्पात।

कभी ज़हर हो हवा निकलती
कभी आग ही आग,
सड़कों पर आतंक घूमता
मचला भागम-भाग,
कभी उलझना नहीं किसी से
लड़ना मत बेबात।

सोती नहीं शहर की रातें
लेती नहीं विराम,
कब होती है सुबह सुनहली
कब होती है शाम,
जाने कब दे जाए कोई
अनजाने आघात।

जाता है तू गाँव ओढ़कर
रखना इसे सँभाल,
चाहेंगे सब तुझ से करना
इस पर कई सवाल,
सबके अलग-अलग होते हैं
सोच-समझ-ख़्यालात।

जाता है तू जैसा वैसा
आना फिर से गाँव,
मेरी कड़ी धूप की ख़ातिर
तू ही है बस छाँव,
अपने साथ न हरगिज़ लाना
तू शहरी सौग़ात।

१४ दिसंबर २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter