अनुभूति में
किशन सरोज की रचनाएँ-
गीतों में-
कसमसाई देह
तुम निश्चिन्त रहना
नदिया किनारे
नींद सुख की
बड़ा आश्चर्य है
बाँह फैलाए
खड़े
|
|
बड़ा आश्चर्य है
रीझ सुरभित हरित वसना
घाटियों पर
व्यंग्य से हँसते हुए
परिपाटियों पर
इंद्रधनु सजते सँवरते हैं
तुम्हारा मन नहीं छूते
बड़ा आश्चर्य है !
वृक्ष, पर्वत, नदी,
बादल, चाँद-तारे,
दीप, जुगनू, देव-दुर्लभ
अश्रु खारे।
गीत कितने रूप धरते हैं
तुम्हारा मन नहीं छूते
बड़ा आश्चर्य है !
२५ नवंबर २०१३
|