कौशलेन्द्र
जन्म-
२० अगस्त १९४८ को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के ढेमा गाँव
में।
शिक्षा-
भूगोल में स्नातकोत्तर उपाधि।
कार्यक्षेत्र-
अध्यापन और लेखन। डॉ० शम्भुनाथ सिंह ने नवगीत दशक और नवगीत
अर्धशती में जिन महत्वपूर्ण कवियों को प्रकाशनार्थ चुना था उन
सभी कवियों ने आगे चलकर गीत विधा को और हिन्दी कविता को अपनी
लेखनी से समृद्ध करने वाले नवगीतकारों में से कौशलेन्द्र एक
प्रमुख कवि हैं। वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा पूरी
करने के बाद अध्यापन के व्यवसाय से जुड़े और जवाहरलाल नेहरु
इंटर कालेज, जारी के प्रधानाचार्य के पद से सन २०१० में
सेवानिवृत्त हो गये।
प्रकाशित कृतियाँ-
दो नवगीत संग्रह पत्ते पियराए और दिन ढले।
इसके अतिरिक्त उनकी रचनाएँ लगभग सभी प्रमुख पत्र पत्रिकाओं और
आकाशवाणी व दूरदर्शन से प्रकाशित होती रही हैं। |
|
अनुभूति में
कौशलेन्द्र
की रचनाएँ-
गीतों में-
डूब गए आँखों में
हवा में
हिल उठा हूँ
संकलन में-
ममतामयी- माँ
|