श्री
नारायण
शुक्ल
जन्मतिथि- ३०-अगस्त-१९६५,
चौरीचौरा (उत्तरप्रदेश)
शिक्षा- बी टेक, एम बी ए
कार्यक्षेत्र-
पेशे से एक अभियंता, मोहाली(पंजाब) में भारत सरकार की
सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला जो कि इसरो के अधीन है, में पंद्रह
वर्षों तक कार्य करने के बाद गत बाईस वर्षों से सिंगापुर में
निवास। गत चौदह वर्षों से स्वयं स्थापित एक आइ टी कम्पनी का
संचालन जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में रोजगार के अवसर बढ़ाना
है। वर्तमान में कम्पनी के लखनऊ स्थित सॉफ़्टवेयर केंद्र में
दो सौ से अधिक युवा कार्यरत हैं।
पुरस्कार व सम्मान-
मुख्यतः तकनीकी क्षेत्र में
- २०१२ में सिलिकन इंडिया पत्रिका द्वारा स्टार्टप ओफ ईयर का
पुरस्कार
- २०१३ में इंदिरा अचीवर पुरस्कार
प्रकाशित कृतियाँ:
तकनीकी विषयों पर कई लेख इलेक्ट्रॉनिक्स फ़ोर यू, आविष्कार,
विज्ञान प्रगति इत्यादि पत्रिकाओं में प्रकाशित। हैम रेडियो पर
एक विस्तृत लेख प्रसिद्ध हिंदी पत्रिका कादम्बिनी में प्रकाशित
सम्प्रति: स्वस्थापित आइ टी कम्पनी सिंगसिस का संचालन
ईमेल:
snshukla@singsys.com
|
|
अनुभूति में
श्री
नारायण
शुक्ल की रचनाएँ
गीतों में-
देवता हो जाओगे
हमारा सिंगापुर
अंजुमन में-
फायदा
छंदमुक्त में-
सन्यास से पहले की सोच
दिल और दिमाग की लड़ाई |