अनुभूति में
डा. शैलजा सक्सेना की रचनाएँ-
1
नई रचनाओं में-
आवाज़ें
क्या पहचानते हो
मौन का परिणाम
शाम को...
छंदमुक्त में
पूजा
अर्चना
सृजन प्रक्रिया
शिशु |
|
मौन का परिणाम
तुमने सही को
गलत कहा,
गलत को सही, कहना पड़ा
मुझे भी वही,
शब्द को दी नहीं, अर्थ की सहमति
संस्कारों ने दी नहीं
मुँह खोलने की अनुमति
हर बार बहस की स्थिति से बचती रही
और सच्ची भावनाओं के आसपास
पाँव दबा चलती रही।
झगड़े की आशंका
अनेक सच्चाइयों को
कर देती है मौन
झूठ को
सब जानते हैं पर झूठ से लड़े कौन?
दुनिया की पंचायत में
हर बार प्रश्न यही रहा
और मौन के परिणाम को
हम सबने सहा॥
२९ अक्तूबर २०१२
|