अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में प्रो. राजीव कृष्ण सक्सेना की रचनाएँ —

इक पल
विवशता

 

विवशता

इस बार नहीं आ पाऊँगा

पर निश्चय ही यह हृदय मेरा
बेचैनी से अकुलाएगा
कुछ नीर नैन भर लाएगा
पर जग के कार्यकलापों से
दायित्वों के अनुपातों से
हारूँगा जीत न पाऊँगा

इस बार नहीं आ पाऊँगा

जब संध्या की अंतिम लाली
नीलांबर पर बिछ जाएगी
नभ पर छितरे घनदल के संग
जब सांध्य रागिनी गाएगी
मन से कुछ कुछ सुन तो लूँगा
पर साथ नहीं गा पाऊँगा

इस बार नहीं आ पाऊँगा

जब प्रातः की मंथर समीर
वृक्षों को सहला जाएगी
मंदिर की घंटी दूर कहीं
प्रभु की महिमा को गाएगी
तब जोड़ यहीं से हाथों को
अपना प्रणाम पहुँचाऊँगा

इस बार नहीं आ पाऊँगा

जब ग्रीष्म काल की हरियाली
अमराई पर छा जाएगी
कूहू-कूहू कर के कोयल
रस आमों में भर जाएगी
रस को पीने की ज़िद करते
मन को कैसे समझाऊँगा

इस बार नहीं आ पाऊँगा

जब इठलाते बादल के दल
पूरब से जल भर लाएँगे
जब रंग बिरंगे पंख खोल
कर मोर नृत्य इतराएँगे
मेरे पग भी कुछ थिरकेंगे
पर नाच नहीं मैं पाऊँगा

इस बार नहीं आ पाऊँगा

जब त्यौहारों के आने की
रौनक होगी बाज़ारों में
खुशबू जानी पहचानी-सी
बिख़रेगी घर चौबारों में
उस खुशबू की यादों को ले
मैं सपनों में खो जाऊँगा

9 जनवरी 2007

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter