अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

ललित अहलूवालिया 'आतिश'

जन्म- भारत के महानगर नई-देहली में।

शिक्षा-
बी.ए. ऑनर्स (हिन्दी), व आगरा से एम.ए. (हिन्दू-धर्म दर्शनशास्त्र) में डिग्री प्राप्त करने के उपरान्त १९६८ में सूचना व प्रसारण मंत्रालय (दूरदर्शन) के 'गीत व नाटक विभाग' में नाटककार के पद पर नियुक्त हो गए। लगभग एक दशक तक संगीत व नाट्यक्षेत्र से सफलतापूर्वक जुड़े रहने के बाद फिल्म निर्माण की तक्नीकी शिक्षा प्राप्त करने हेतु १९७८ में अमरीका प्रवास और फिर न्यू-यॉर्क में स्थायी निवास।

कार्यक्षेत्र-
यू.एस.ए. में भारतीय विद्या भवन के साथ मिलकर हिंदी नाटकों के क्षेत्र में निरंतर कार्य। १९८३ में "कोई है" शीर्षक से एक फिल्म का निर्माण व निर्देशन जिसके कारण प्रवासी भारतीयों में पहचान मिली। १९९५-९७ में स्वलिखित व निर्देशित टी.वी. सीरियल "मौसम" भारत व विदेशों के टी.वी. चैनलों पर खूब चर्चित रहा। अमरीका में हिंदी-माध्यम में किया गया ये पहला प्रयास था जो भारत के दूरर्शन तक पहुँचा।

२००० में श्री अनूप जलोटा के भजनों की सी.डी. को स्वरबद्ध किया और 'विडिओ-विज़न' कम्पनी द्वारा प्रायोजित बहुत से टी.वी. कार्यक्रमों के शीर्षक-गीत लिखने का अवसर प्राप्त हुआ तथा पार्श्व-गायक श्री सुरेश वाडेकर व रूप राठौर के साथ टी.वी. सीरियल के शीर्षक-गीत बनाए। इसी कंपनी द्वारा प्रदर्शित "दिव्य-ज्योति" व प्रसिद्ध सितार-वादक उस्ताद विलायत खान पर छोटा चलचित्र भी लिखने व निर्देशित किया जो काफी सराहा गया।

गत वर्ष २०१० में एक अमरीकन चलचित्र "द फेस्टिवल ऑफ़ लाईट" में अभिनय और हाल ही में कविताओं व गजलों के सन्दर्भ से उनका लिखा व निर्देशित किया म्यूजिक डी.वी.डी. काफी चर्चा में है। अमरीका जैसे ग़ैर हिंदी-भाषी देश में अपनी लेखन की प्रक्रिया को जीवंत बनाए रखने का श्रेय वे अपनी पत्नी व परिवार को देते हैं। उनका एक कविता संग्रह- पंखी, एक ग़ज़ल संग्रह- अर्ज किया है (दो भागों में) प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त उनकी लघुकथाएँ भी विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं।

ईमेल- lkahluwalia@yahoo.com

 

अनुभूति में ललित अहलूवालिया 'आतिश' की रचनाएँ—

गीतों में-
कामिनिया
चल कहीं और चलें
चलो रहने दो
दिल के आइने से
बात बनाए रखना


संकलन में-
पुष्पराज खिलने को है

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter