अनुभूति में
सुरेन्द्र प्रताप सिंह की
रचनाएँ -
छंद मुक्त में-
खामोश हो जाता हूँ मैं
ज़िंदगी कविता या कवयित्री
पत्थर
ये सिमटते दायरे
विचार
श्रद्धा
|
|
विचार
बस निकल गयी सारी हेकड़ी
कहाँ गए वो सारे आदर्श,
वो बड़ी बड़ी बातें,
जो अभी तक उमड़-घुमड़ रही थीं
मस्तिष्क में
बस एक कलम देखकर ही
हो गए सब विचार
छूमंतर !
जाओ, भागो
कहाँ तक जाओगे,
लौटकर फिर यहीं आओगे
और अबकी बार
छोडूँगा नहीं, उतार ही लूँगा
तुम्हे कागज़ पर,
करके रहूँगा तुम्हें
लिपिबद्ध !
३ मई २०१०
|