अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में शेखर मलिक की रचनाएँ

छंदमुक्त में-
कविता
तुम्हारा मेरे साथ होना
दोपहर की बारिश
प्रश्न से विस्मय तक ! स्त्री
वह

 

कविता

बहुत दिनों बाद
कविता का लिखा जाना
कुछ बोलने और न बोलने की
उलझन में फँसे रहने के बाद
आखिरी तयशुदा
पड़ाव है...

मगर यह तो
हाशिए पर बेजुबान खड़े रहने से
बेहतर ही है !

चुप्पी के शहर में
दाँत बजाती कविता
एक महीन शोर उत्पन्न करती है...
यह जितनी मेरी आवाज़ हो सकती है,
उतनी ही तुम्हारी भी...
जबकि बहुत कम मशक्कत के बाद,
सुनने वालों के पहचान-पत्र बरामद कर लिए गए हैं !
यह दौर नहीं बोलने वालों को पुरस्कृत करने वाली
असभ्य योजनाओं का है...

मेरी बाँसुरी में छिद्र नहीं है...
बहुत अजीब सी तान है इसकी
मै कविता को बाँसुरी की तरह
बजा रहा हूँ
और जो
कलाबाज़ मदारी की मेहनती लड़की की तरह,
सन्नाटे की दीवार पर
सध रही है... कामयाब !

बहुत दिनों के बाद कविता का लिखा जाना
एक उर्ध्वाकार और क्षैतिज रेखा
का एक ही अनुपात में खींचा जाना है
यद्यपि...
यह
भाषा की सान,
बाँसुरी की तान और
बजाज की थान
घोड़े की थकी हुई रान
बनिए के बटखरे पर
धरी हुई गरीब की आन
जैसी कोई
तुकबंदी हरगिज नहीं है...

अब कविता का खुद को रचा ले जाना
ठीक वैसी ही घटना है,
जैसे कुछ अजूबा सा तब
घट गया हो,
जब सभी सो रहे थे...
और गनीमत यह कि
सुबह के अखबार में उसका जिक्र ही नहीं है !

७ जनवरी २०१३

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter