सन्नाटा
सन्नाटा शब्दमय हुआ
प्रेम भाव का उदय हुआ
फैल रही थी घर-घर
अंधकार की चादर
रोशनी उगी सहसा
बोलता हुआ
सन्नाटा शब्दमय हुआ
स्नेह भाव का उदय हुआ
झील-नदी-तालों ने
अनगढ़े सवालों ने
प्रकृति से कहा ले लो
शरद अनछुआ
सन्नाटा शब्दमय हुआ
गिरा-अर्थ का विलय हुआ
रेशम के फूल खिले
इति-अथ के कूल मिले
धूप जले पाँवों का
बोला बिछुआ
सन्नाटा शब्दमय हुआ
आज ईश भी सदय हुआ
9 जनवरी 2007
|