अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में पुष्पा तिवारी की रचनाएँ

छदमुक्त में-
आजकल क्या लिख रही हो
आत्मविश्लेषण
कितना जानती हूँ
छोटी छोटी बातें
व्यावहारिक बनने की चेष्टा

`

व्यावहारिक बनने की चेष्टा

मैं
जब भी उतरती हूँ कार से
हफ्ते के सब्जी बाजार में
मेरे होंठ करते हैं
जब भी मोल भाव
एक दो रुपए के लिए
छियालिस रुपये का पैट्रोल
दस रुपये की बचत
हिसाब लगाता दिमाग
आत्मा का थोड़ा सा अंश चटखता है कहीं
कोसता है मुझे
जिसे सुनकर भी अनसुना
करती रही मैं
थोड़ी सी तारीफ
थोड़ी सी बड़ाई सुने जीती रही
उसे ही समझती रही जीना
ठगाती रही दुनियादार बनने
कुचलती रही जमीर
रिश्तों को बनाने
सफल होने के लिए
क्या क्या हथकंडे नहीं अपनाए?
सही की तलाश में
थोड़ा सही और ज्यादा गलत होता
फिर फिर सही साबित करने
पूरा जोर लगाती
थक गई
व्यावहारिक बनने की चेष्टा
एक दिन
और
खड़ी हो गई रीढ़ की हड्डी तनकर
एक दिन
वह न तो दिन था न रात
कोई ऐसा समय
जो देख रहा था घड़ी
मुझमें
खुद के उतरने की

६ दिसंबर २०१०

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter