नित्यानंद गायेन
जन्म- २० अगस्त १९८१ को
शिखरबाली, पश्चिम बंगाल में
नित्यानंद गायेन अपने तेवर और कथ्य की शैली को लेकर एक चर्चित
युवा कवि हैं , नित्यानंद गायेन की कवितायें और लेख सर्वनाम,
अक्षरपर्व, कृति ओर, समयांतर, समकालीन तीसरी दुनिया, जनसत्ता,
हिंदी मिलाप जैसी देश की लगभग सभी साहित्यिक पत्रिकाओं में
उनकी रचनाएँ निरंतर प्रकाशित हो रही हैं हिन्दी और बंगाली में
श्री गायेन सामान रूप से लिखते हैं श्री गायेन की कई कविताओं
का नेपाली व् फ्रेंच में भी आनुवादित हो प्रकाशित हो चुकीं
हैं। उनका काव्य संग्रह ‘आपने हिस्से का प्रेम’ भी प्रकाशित हो
चुका है। फिलहाल हैदराबाद के एक निजी संस्थान में अध्यापन व
स्वतंत्र लेखन।
ईमेल-
nityanand.gayen@gmail.com
|
` |
अनुभूति में
नित्यानंद गायेन
की रचनाएँ-
छंदमुक्त में-
अलग है हमारी मुसकानों की छवि
इन्हें मालूम है तस्वीरें बोला नहीं करतीं
तुम्हारे हक में
संवेदनशील लोगों ने
हरा सपना
|