अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अभिव्यक्ति में नरेश अग्रवाल की
रचनाएँ-

नई रचनाओं में-
खुशियाँ
चित्रकार
दुनिया के सारे कुएँ
मैं सोचता हूँ
हर आने वाली मुसीबत

छोटी कविताओं में-
तुम्हारा न रहना (तीन छोटी कविताएँ)

छंदमुक्त में-
इंतज़ार
कितने ज़माने से
खिलाड़ी
रेगिस्तान
विज्ञापन

`

इंतज़ार

रेलगाड़ी चली गई है
और रह गया है गाँव वहीं का वहीं।
शायद वो शाम तक लौटेगा
छोटे से घर में कमी खटकती है
उसके न रहने की
बड़े-बूढ़े शाम तक इंतज़ार करते रहेंगे
उसके आने का।
धूप तेज़ हो गई है
दरवाज़े बंद हो गए हैं घरों के
शाम होते ही मिलने-जुलने लगते हैं लोग।
आस-पास को मालूम है
वह गया है दूसरे गाँव
सभी को उत्सुकता है
वो कुछ नई ख़बर लाएगा वहाँ की,
बातचीत मन बहलाने का साधन
और एक आदमी कम है आज की बैठक में
शायद वापसी की ट्रेन में
सुलगा रहा हो बीड़ी
और याद कर रहा हो घर को
आज उसे गर्म रोटियाँ और सब्ज़ी नहीं मिलेगी
देर रात तक चुल्हे बुझ चुके होंगे
जाग रही होगी केवल उसकी पत्नी
और पिता करवट बदलते हुए
थका हुआ वो लौटेगा
और स्वागत के लिए कुछ भी नहीं,
खाना-पीना, बीड़ी और रात की गाढ़ी नींद
और सुबह उत्साह से काम पर निकल जाना है।

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter